Thursday 12 July 2012

ऐसा होगा सोचा भी नहीं .



जाते हुए मुड़ के देखे भी नहीं वे , ऐसा  होगा सोचा भी नहीं  .
गीला कर  देंगे मौसम को भी वे , ऐसा होगा सोचा भी नहों .

गीतों-गजलों में उन को मढ़ दूं , जैसे है वो कंचन का पानी .
पहले ही फिसल गये हाथों से वे ,ऐसा होगा सोचा भी नहीं .

कल तक तो चर्चा थी मेरे हैं वे , ऐसा सब लोग कहा करते .
आज हुए हैं हवा के झोंके  से वे , ऐसा होगा सोचा भी नहीं .

कल तक सांसों  के  सरगम थे , देख कर जी लिया करते थे .
सधे हुए तारों  को  तोड़ चले हैं वे ,ऐसा होगा सोचा भी नहीं .

परछाई बन-बन कर के वे , कभी प्यार की बौछारें करते थे .
मेरा ही जनाजा उठाने आते हैं वे , ऐसा होगा सोचा भी नहीं.

1 comment:

  1. कृपया,रचना पढ़ कर अपने विचारों से अवश्य अवगत कराने की कृपा करें. कृपया आप अपनी टिप्पणियों से यहाँ लाभान्वित करें.सादर धन्यवाद.

    ReplyDelete

संवेदना तो मर गयी है

एक आंसू गिर गया था , एक घायल की तरह . तुम को दुखी होना नहीं , एक अपने की तरह . आँख का मेरा खटकना , पहले भी होता रहा . तेरा बदलना चुभ र...